पार्टी में जाने से पहले ध्यान रखें

* अपने कपड़ों पर ध्यान दें। यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की पार्टी में जा रहे हैं। अपने मित्रों के साथ जाते समय- आप डेनिम की पैंट के साथ सफेद टी शर्ट पहन सकते हैं। अपनी पसंद के अनुरूप आप लाइनों वाला पाजामा व कुर्ता भी पहन सकते हैं। शाम के लिए आप अपने मनपसंद रंग के कपड़े पहन सकते हैं। सबसे जरूरी यह है कि आप वहीं पहनें जिसमें आप सहज अनुभव करते हैं।
* अगर आपके बाल भारी है और एक जगह पर सेट नहीं हो पाते तो उनको स्टाइल देने हेतु हेयरस्प्रे का प्रयोग करें। घुंघराले और व्यवस्थित बालों को स्टाइल देने हेतु सिर्फ पानी ही काफी है। वैसे हेयरस्प्रे बालों की सेहत के लिए अच्छी नहीं है। जब आपने किसी विशेष पार्टी में जाना हो तभी बालों पर हेयर स्प्रे का प्रयोग करें।
*  पांव शरीर के ऐसे अंग हैं, जिन्हें अधिक आरामदायक पहनावे की जरूरत होती है इसलिए आपके जूते ऐसे होने चाहिए जो आपके लिए आरामदायक हाें। 
* आप सोने या चांदी की हल्की सी चेन पहने सकते हैं। ध्यान रहे यह बहुत भारी या अधिक डिजाइन वाली न हों। (उर्वशी)

—भाषणा बांसल