नेताओं, पुलिस व माइनिंग विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध माइनिंग का कारोबार

कपूरथला, 13 मार्च (दीपक बजाज): बेशक सरकार माइनिंग पॉलिसी लाने के दावे कर रही है, परंतु सरकार के दावों को ठेंगे पर रखते हुए रेत माफिया के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब रेत की चोरी दिन के समय ही होने लगी है। जिससे स्पष्ट है कि रेत माफिया की पीठ पर सरकार का पूरा हाथ है। कपूरथला में अवैध माईनिंग के मामले के बाद अब हलका सुल्तानपुर के फत्तूढींगा के श्री गोईंदवाल साहिब पुल के समीप गांव बाजा से अवैध माईनिंग का मामला सामने आया है।  ‘अजीत समाचार’ की ओर से जब इस मामले संबंधी जानकारी ली गई तो इस स्थान पर जे.सी.बी. और बड़ी पोपलाईन मशीन लगाकर कथित तौर पर अवैध रेत के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। दिन के समय हो रहे इस अवैध कारोबार पर माईनिंग विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग भी जानकर भी मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे स्पष्ट है कि इस क्षेत्र के सत्तापक्ष के प्रमुख नेता की रेत माफिया से कथित तौर पर मिलीभुगत है। जिस कारण उपरोक्त दोनों विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं। जब मौके पर अजीत प्रतिनिधि की ओर से इस संबंधी जाकर जायजा लिया गया तो इस स्थान पर पिछले पांच दिनों से अवैध माईनिंग का क्रम चल रहा है। वहीं इस मामले को लेकर माईनिंग विभाग के एस.डी.ओ. राकेश बांसल से संपर्क किया गया तो उन्हाेंने कहा कि अवैध माईनिंग संबंधी उनके पास कोई शिकायत नहीं है और यही नहीं माईनिंग विभाग में स्टाफ की कमी है और उनका क्षेत्र भी काफी बड़ा है। जिस कारण हर स्थान पर उनका पहुंचना मुश्किल है। इसलिए विभाग के हाथ कार्रवाई के मामले में खाली हैं। उन्होंने कहा कि वह मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और इस उपरांत कार्रवाई की जाएगी।