हाईपरटैंशन वाले लोगों को वायरस का खतरा ज्यादा

चंडीगढ़, 13 मार्च (मनजोत सिंह जोत): स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हाईपरटैंशन, शूगर, दिल की बीमारी, सांस संबंधी बीमारियों व कैंसर से पीड़ित लोगों को कोरोना वायरस के शिकार होने का खतरा ज्यादा होता है। विशेषज्ञों के अनुसार जिस देश में हाईपरटैंशन का प्रसार 30 फीसदी अधिक होता है, वहां सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है। पी.जी.आई. के दिल के रोग विभाग (कार्डओलोजी) के प्रोफैसर व मुख्य डा. जसपाल शर्मा ने कहा कि एक विश्व स्तरीय खोज का हवाला देते डा. शर्मा ने बताया कि केविड-19 के साथ मौत के मुंह में गए रोगियों में 8.4 फीसदी हाईपरटैंशन के मरीज़ 13.2 फीसदी दिल की बीमारियों के मरीज़, 9.2 फीसदी सांस संबंधी बीमारियों के मरीज़ व 8 फीसदी मरीज़ कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि हाईपरटैंशन के मरीज़ों को अपनी दवाइयां खानी जारी रखनी चाहिए व डाक्टर द्वारा सिफारिश की खुराक खानी चाहिएं।