कोरोना वायरस ने दी बच्चों को खुशी

*बच्चों को सावधानी बरतने की जरूरत
चंडीगढ़ पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी  स्कूलो को बंद करने से बच्चो में ख़ुशी का माहौल है लेकिन बच्चों को सावधानी बरतने की जरूरत है बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाने व स्वच्छता अपनाने की सीख दी गई। बच्चों को कोरोना वायरस के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदैव हाथ को धोकर ही भोजन करने की सलाह दी गई।प्रधानाचार्य डा. आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने बताया कि आइसक्रीम, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ एवं बहुत लंबे समय से रखी कोई मिठाई या मांस के सेवन आदि से परहेज करने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया।डॉक्टर वूल्फ़सन कहते हैं कि इससे, 'आप के बच्चे को कुछ ऐसा पता चलेगा, जो वो ख़ुद कर सकते हैं. न कि उनसे ये कहना ठीक होगा कि वो हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें.'इस तरह का भरोसा देने और बच्चों को बचाव के कुछ नुस्खे बताने से उन्हें लगेगा कि वो भी इस बीमारी से ख़ुद और परिवार को बचाने के लिए कुछ कर सकते हैं. बच्चों से ऐसे ख़तरों के बारे में बात करने का ये सबसे सही तरीक़ा है.