स्थाई करने की मांग कर रहे कार्यालय कर्मियों का शिक्षा विभाग द्वारा स्थानांतरण

संगरूर, 14 मार्च (सत्त्यम्): पिछले 10-15 वर्ष से शिक्षा विभाग के कार्यालय में काम करते कर्मचारियों को रैगुलर करने की जगह उनकी 200-300 किलोमीटर दूर बदलियां करने के बाद रोष में आए कर्मचारियों ने आज पूरे पंजाब से संगरूर पहुंचकर रोष के तौर पर गले मे फांसी के फंदे डालकर यहां शिक्षा मंत्री की कोठी की ओर रोष मार्च किया तथा शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे जाकर मंत्री से मौत मांगी। शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे पहुंचने पर कार्यालय कर्मचारियों द्वारा सरकार को कोसा गया तथा सरकार के झूठे वादों की पोल खोली गई। ज़िला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में कर्मचारियों की शिक्षा मंत्री से बैठक करवाने का भरोसा दिया गया जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा धरना समाप्त करते हुए ऐलान किया गया कि कार्यालय कर्मचारी विधायकों के घरों के आगे फांसी के फंदे लेकर जाएंगे। अगर सप्ताह दौरान बैठक का समय न दिया गया तो कर्मचारी आगामी शनिवार को दोबारा बच्चों सहित शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे प्रदर्शन करेंगे। कार्यालय कर्मचारियों के नेता विकास कुमार, गुरप्रीत सिंह, प्रवीन शर्मा, हरप्रीत सिंह, चमकौर सिंह, दविन्द्रजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, अशीष जुलाहा, राजिन्द्र सिंह, जतिन महिता ने कहा कि कार्यालय कर्मचारी पिछले 15 वर्ष से शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं तथा सरकारों ने समय समय पर वादे कर कर्मचारियों को रैगुलर नहीं किया। नेताओं ने कहा कि कर्मचारी पहले ही बहुत मुश्किल से बदलियां करवाकर घरों के नकदीक आए थे परंतु सरकार ने ताजा फरमान जारी करते कर्मचारियों की नींद उडा दी है। नेताओं ने बताया कि अगर बदलियां लागू होती हैं तो बहुत सारे कर्मचारी नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।