भारत ने अमेरिका-चीन को भी पछाड़ा कोरोना पर तैयारियों में 


नई दिल्ली, 14 मार्च - पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है, चीन के साथ-साथ अमेरिका-इटली जैसे देश भी बुरी तरह कोरोना के जाल में फंस गए हैं, लेकिन भारत मजबूती से लड़ रहा है। भारत में अब तक सिर्फ 2 मौतें हुई हैं। आइए जानते हैं कैसे भारत ने कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियां की हैं।
भारत ने अमेरिका से पहले ही विदेश से लौटने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी थी। भारत में 22 जनवरी के करीब ही कोरोना वायरस को लेकर एयरपोर्ट पर जांच शुरू हो गई थी, लेकिन अमेरिका ने 25 जनवरी के बाद ये कदम उठाया। बता दें कि अमेरिकी मीडिया ने इस बात पर जोर भी डाला था कि कोरोना के कुछ मामले मिलने के बावजूद वहां की सरकार ने एयरपोर्ट पर इसकी जांच शुरू नहीं की है।
समय से कर ली आइसोलेशन कैंप की व्यवस्था
भारत ने शुरुआत से ही आइसोलेशन कैंप की व्यवस्था कर दी थी, ताकि विदेश से निकाले गए लोगों और अन्य कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में रखा जा सके। अब तक किसी भी संक्रमित शख्स ने सरकार पर उंगली नहीं उठाई है। इतना ही नहीं, किसी ऑथेंटिक ऑर्गनाइजेशन ने भी भारत सरकार की तैयारियों पर कोई नेगेटिव प्रतिक्रिया नहीं दी है।