भारतीय सेना  के साजो सामान लेकर जा रही ट्रेन झारखंड में पटरी से उतरी 


नई दिल्ली,17 मार्च - भारतीय सेना  के साजो सामान लेकर जा रही ट्रेन झारखंड में बेपटरी हो गई। ट्रेन में हथियारों के साथ टैंक की मौजूदगी भी बताई जा रही है। ट्रेन लातेहार जिले के बरकाकाना-बरवाडीह के टोरी जंक्शन के नजदीक बेपटरी हुई है। सुबह लगभग 5 बजे यह घटना हुई। ट्रेन के बेपटरी होने के बाद पूरे इलाके को सेना के जवानों ने सुरक्षा घेरे में ले लिया। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक मौके पर बड़ी संख्या में आर्मी और पुलिस के जवान मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि टोरी जंक्शन के पूर्वी जंक्शन के नजदीक रेल लाइन बदलने के दौरान यह हादसा हुआ।इस घटना के बाद रेलवेकर्मी ट्रेन को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं। ट्रेन बेपटरी होने की वजह से कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित भी हुई।

पटरी चेंज करने के दौरान हुआ हादसा
मिलिट्री की स्पेशल ट्रेन जब साजो सामान लेकर जा रही थी उसी दौरान पटरी चेंज करने के दौरान यह हादसा हुआ और ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन उस वक्त रुकी जब ट्रेन के आगे का पहिया पूरी तरह से दो ज्वाइंटों के बीच फंस गया। गौरतलब है कि पटरी चेंज होने की वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी थी अगर ट्रेन तेज गति में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।