गलियारा खुलने तक दूरबीन द्वारा ही करने होंगे श्री करतारपुर साहिब के दर्शन

अमृतसर, 17 मार्च (सुरिंदर कोछड़) : श्री करतारपुर साहिब गलियारा द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले भारतीय यात्रियों पर अनिश्चितकाल के लिए लगाई रोक के चलते गलियारा दोबारा से खुलने तक संगत को डेरा बाबा नानक सैक्टर की सीमावर्ती चौकी पर बनाए गए ‘दर्शन स्थल’ के मुकाम से ही दूरबीन द्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने होंगे। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने भारत सरकार द्वारा करतारपुर गलियारा द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने पर अनिश्चितकाल के लिए लगाई रोक के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उक्त यात्रा से यह रोक हटाने की मांग की है। ‘अजीत समाचार’ के साथ फोन पर बातचीत करते हुए परमजीत सिंह सरना ने बताया कि  शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को पत्र लिखकर बताया कि अगले महीने अप्रैल में बैसाखी का त्यौहार है, जोकि पंजाबियों और विशेष तौर पर सिख समुदाय द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और अधिक संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष पाक स्थित श्रद्धालु गलियारा द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के भी दर्शन करेंगे, जिसके मद्देनज़र सरकार को चाहिए कि वह सिखों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक करतारपुर गलियारा पर लगाई रोक को खत्म करे।