सिंबली से मिला रक्त रंजित महिला का शव

होशियारपुर, 17 मार्च (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर गांव सिंबली व उसके आस-पास के गांवो में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगाें को सूचना मिली की उक्त गांव से एक महिला का रक्त रंजित शव मिला है। हालांकि सूचना मिलते ही डीएसपी सतिंदर चड्डा व थाना मेहटीयाना के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पंहुच गए और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंधी हत्या करने के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।  इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान यह मामला देखने में हत्या के बाद शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से उक्त स्थल पर फैंकने का लग रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लड़की जिसकी आयु करीब 32 वर्ष लग रही है के हाथों व गर्दन पर तेज़धार हथियारों से गहरे जख्म है। उन्होंने बताया कि लड़की की पहचान के लिए नजदीकी थानों व गांवो में इसकी सूचना भेज दी गई है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि लड़की ने नीले रंग की जीन, ब्राऊन रंग की टी शर्ट पहन रखी है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के निकट से एक छुरी तथा नजर वाली ऐनकें भी बरामद हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल गांव सिंबली के निवासी कर्णजीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या करने के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।