सिद्धू के नाम पर नकली चैनल बनाने वालों की खैर नहीं

सिद्धू ने भेजे कापी राईट की उल्लंघना के कानूनी नोटिस
अमृतसर, 17 मार्च (रेशम सिंह): पूर्व कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा बनाए गए ‘जीतेगा पंजाब’ की यू. ट्यूब चैनल की तज़र् पर नकली चैनल बना कर लोगों में असजमंजस पैदा करने वाले व्यक्तियों की अब खैर नहीं। इनकी शिनाख्त करके नकली चैनल चलाने वालों को स. सिद्धू द्वारा कानूनी नोटिस भेजे गए हैं और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह प्रगटावा स. सिद्धू के चैनल ‘जीतेगा पंजाब’ के मुख्य प्रबंधक सुमित सिंह ने करते आरोप लगाया कि नकली चैनल पंजाब दोखियों द्वारा बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स. सिद्धू की लोकप्रियता व आम लोगों के साथ सीधा सम्पर्क बनाए जाने से घबराए पंजाब दोखियों का यह कोझा हाथ कंडा है और कुछ लोग वियूवरशिप बढ़ा कर वित्तीय लाभ लेने के लिए भी ऐसा कर रहे हैं। स. सिद्धू के चैनल से वीडियो चोरी करके अपलोड करने व नकली चैनल बनाने वालों को कानूनी नोटिस जाने शुरू हो गए हैं। इसके साथ यू. ट्यूब को भी स. सिद्धू द्वारा प्रार्थना की गई है कि वह ऐसी गुमराहपूर्ण गतिविधियां रोकने के लिए कोई ठोस हल ढूंढे।