5वीं परीक्षा मार्च 2020 की उत्तर पत्रियों की मार्किंग बारे ज़रूरी हिदायत

अजनाला, 18 मार्च - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से समूह जिला शिक्षा अधिकारीयों को अपने अधीन पड़ते समूह कलस्स्टर हेड टीचरों को यह हिदायत करें कि वह उनके अधीन आते स्कूल मुखियों, निगरान अमले को यह नोट करवाएं कि वह 5वीं की उत्तर पत्रियों की मार्किंग रोज़मर्रा की डेटशीट के अनुसार परीक्षा खत्म होने के उपरांत अपने ड्यूटी वाले स्कूल /घर लिजाकर करें और प्राप्त अंकों को रोज़मर्रा की कलस्स्टर हेड के जरिये बोर्ड की मार्किंग एप पर अपलोड करें।