संगरूर जिले के सभी आईलेट्स और कोचिंग सेंटर को भी खोलने पर लगी पाबन्दी

संगरूर, 18 मार्च ( दमनजीत सिंह)- कोरोना वायरस के खतरे के चलते जिला संगरूर में प्रशासन द्वारा पहले ही सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षिक विभागों में छुट्टियां कर दी गई थी। अब डिप्टी कमिशनर संगरूर घनशाम थोरी ने जिले के सभी आईलेट्स सेंटर ,डांस अकादमी, ट्यूशन सेंटर और हर तरह के कोचिंग सेंटर को खोलने पर भी पाबंदी लगा दी है। यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेंगे।