निर्भया केसः दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट में खारिज


नई दिल्ली, 19 मार्च - निर्भया केस में दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें कि अपराध के समय नाबालिग होने का दावा किया गया था ।Nirbhaya case में दोषी पाए गए चारों दरिंदों, विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह को 20 मार्च, शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाना है। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उसने खुद को नाबालिग बताया था। इसके बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि उनकी बेटी को शुक्रवार को इन्साफ मिल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट ने दोषियों को इतने मौके दिए हैं कि उन्हें कानून का गलत फायदा उठाने की आदत हो गई है। अब कोर्ट को भी इसका आभास हो गया है।