कैप्टन द्वारा ज़िलाधीशों व ज़िला पुलिस प्रमुखों के साथ कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायज़ा

चंडीगढ़, 20 मार्च (अ.स.): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज ज़िलाधीशों व एस.एस.पीज़ को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए कहा। वीडियो कान्फ्रैंस के ज़रिये ज़िलाधीशों व ज़िला पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान कोविड-19 के संक्रमण को रोकने संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि वह ज़िलाधीशों को घरों में  एकांत में रखे जा रहे पीड़ितों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी करे ताकि इस बीमारी को और फैलने से रोका जा सके। वायरस को रोकने के लिए लड़ाई को लम्बी जंग बताते हुए मुख्यमंत्री ने समूचे रूप में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उचित प्रणाली विकसित करने की तुरंत ज़रूरत पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने पिछले एक माह दौरान प्रदेश में आए सभी यात्रियों की जांच करने के लिए उनकी भलाई के लिए प्रोटोकोल की ज़रूरत पर भी बल दिया ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति फरार न हो सके। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह अपने आसपास में पिछले दो सप्ताह दौरान विदेशों से लौटे व्यक्तियों की जानकारी दें।