ट्रांसपोर्ट विभाग ने  पूरे राज्य में 23 से 31 मार्च तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम किया स्थगित 

लुधियाना, 20 मार्च (भूपिंद्र बैंस): कोरोना वायरस की दहशत के चलते राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा 23 मार्च से 31 मार्च तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के काम को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर राज्य के सभी ट्रांसपोर्ट दफ्तरों को इस बारे सूचित कर दिया गया है। सरकार द्वारा यह कार्रवाई कोरोना वायरस के चलते की गई है। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा पहले 50 व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और अब बीते दिन 20 व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा दी गई है। जबकि कच्चे और पक्के लाइसेंस बनाने आने वाले लोगों की संख्या सैकड़ों में होती है और ट्रांसपोर्ट दफ्तरों में भारी भीड़ लगी रहती है। एहतियात के तौर पर विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है।