स्कूल बंद होने पर छात्रों को मिड- डे-मील भत्ता देने के आदेश 

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के बन्द होने के कारण छात्रों को मिड-डे मील भत्ता देने का निर्देश दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को पत्र लिखकर यह निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि जब स्कूल खुल जाएंगे तब मिड-डे मील फिर से चालू हो जाएगा।