पंजाबी गायक अमृत मान कानूनी शिकंजे में - हिंसक सभ्याचार फैलाने के दोष 

गोनियाना, 21 मार्च - (बराड़, आर सिंह) - आज के पंजाबी संगीत सभ्याचार में 'अमृत मान' किसी पहचान का मुहताज नहीं परन्तु जितना गीतों की वजह से वह नौजवानों की पसंद की पहली कतार में शामिल हुआ आज उन गीतों में से एक गीत 'मैं ते मेरी रफल रकाने कम्बीनेशन चोटी दा' को लेकर वह कानूनी शिकंजे में फंसता नज़र आ रहा है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक नामवर वकील एचसी अरोड़ा द्वारा  दर्ज करवाई एक शिकायत के आधार पर थाना नहियां वाला द्वारा 'अमृत मान' वासी गोनियाना जिला बठिंडा के विरुद्ध भारतीय दण्डावाली की धारा 294 और 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस गीत को लेकर अरोड़ा ने शिकायत की है कि अमृत मान का उक्त पंजाबी गीत यू -ट्यूब और इन्टरनेट पर अपलोड है जोकि हिंसा सभ्याचार को प्रसारित करता है। पुलिस के जांच अधिकारी गुरिन्दर सिंह ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।