कोरोना वायरस: आईटीबीपी क्वारंटीन केंद्र भेजा गया इटली से लाए गए 263 भारतीयों को

 

नई दिल्ली, 22 मार्च - कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच भारत सरकार विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापल लाने की लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से 263 भारतीय छात्रों को इटली के रोम से दिल्ली लाया गया और उन्हें आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र में भेज दिया गया।एयर इंडिया का विमान भारतीयों छात्रों को लेकर रविवार को सुबह 9.15 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। इन सभी छात्रों को यहां से दिल्ली स्थित आईटीबीपी के छावला कैंप में क्वारंटीन सुविधा में रखा जाएगा। इससे पहले इन सभी छात्रों की दिल्ली एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी छात्रों को छावला कैंप ले जाया गया।


एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इस विशेष विमान में 263 यात्री थे। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा कि सभी 263 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के छावला इलाके में बने क्वारंटीन केंद्र में लाया गया है।