कोरोना के डर से सरकारी डाक्टरों ने अस्पताल को लगाया ताला, एसएमओ निलम्बित

जैंतीपुर, 22 मार्च (अ.स.):  कोरोना वायरस के खतरे को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा घोषित किए गए जनता कर्फ्यू व पंजाब सरकार द्वारा 31 मार्च तक किए लॉकडाउन का असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है परंतु कैप्टन सरकार का स्वास्थ्य विभाग अपने फज़र् भुलाकर घरों में आराम फरमा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों की टीम ने मौके पर जाकर देखा कि पीएचसी थरीएवाल के सभी दरवाज़े बंद थे और अस्पताल में तैनात डाक्टर घरों में आराम फरमा रहे थे। इस संबंधी पीएचसी थरीएवाल में तैनात एसएमओ सिमरन कौर से सम्पर्क करने का प्रयास किया परंतु उनका फोन स्विच आफ आया, जिस पर दूसरे डाक्टर प्रितपाल सिंह के साथ फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि आज सरकारी छुट्टी होने के कारण अस्पताल को ताला लगाया गया है। इस संबंधी सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द की गई हैं और यह मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया जा चुका है। इस संबंधी सांसद गुरजीत सिंह औजला से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह खुद सरकारी अस्पतालों में जांच कर रहे हैं और अगर ग्रामीण क्षेत्रों में डाक्टर लापरवाही बरत रहे हैं तो वह तुरंत स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के साथ इस मामले संबंधी बात करेंगे। इस संबंधी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के साथ सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि संबंधित एसएमओ को नौकरी से निलम्बित कर दिया गया है और नए एसएमओ की नियुक्ति की जा रही है।