कानूनी पक्ष से सम्भव हुआ तो शिरोमणि कमेटी का बजट सत्र किया जाएगा स्थगित : भाई लौंगोवाल

अमृतसर, 22 मार्च (जस्स): कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा है कि कानूनी पक्ष से सम्भव हुआ तो शिरोमणि कमेटी का 28 मार्च का होने वाला बजट सत्र भी स्थगित किया जा सकता है। शिरोमणि कमेटी के मीडिया विभाग द्वारा जारी बयान में भाई लौंगोवाल ने कहा कि इस संबंध में कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है और यदि सम्भव हुआ तो वार्षिक बजट सत्र आगे डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बजट को लेकर स्थिति साफ कर दी जाएगी। गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर के ग्रंथी द्वारा दस्ताने व मास्क पहनकर प्रकाश करने की निंदा : इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर के ग्रंथी सिंह द्वारा हाथों में दस्ताने व मुंह पर मास्क पहनकर प्रकाश करने की निंदा करते हुए इसे घिनौनी कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि ग्रंथी सिंह को अपने हजूरिए के साथ सुरक्षा करनी चाहिए थी, जबकि उसने दस्ताने पहनकर  सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि मर्यादा का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने पूरे विश्व के गुरुघरों में सेवा निभाने वाले सेवादारों को सिख परम्पराओं, परम्पराओं व सिद्धांतों की रोशनी में सेवा निभाने को यकीनी बनाए रखने की अपील की।