पुलिस ने अखबारें बेचने वाले एजैंटों को भगाया

समाणा, 22 मार्च (अ.स.) : प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिए जनता कर्फ्यू लगाने के आह्वान पर लोगों ने पूर्ण तौर पर सहयोग देते हुए अपने-अपने घरों में रहने को प्राथमिकता दी परंतु इसके साथ ही कुछ स्थानों पर पुलिस द्वारा लोगाें से धक्केशाही करने के मामले सामने आए हैं।  बस अड्डे के नज़दीक विभिन्न अखबारें बेचने के स्टाल लगाकर बैठे एजैंटों को पुलिस ने जबरन अखबारें बेचने से रोकते हुए वहां से भगा दिया। जानकारी के अनुसार अखबार बेचने वाले एजैंटों की बस अड्डे के बाहर तीन स्टाल लगे हुए थे और राहगीरों को बहुत ही आराम से अखबारें बेची जा रही थीं। इस दौरान थाना शहरी की एक जीप जिसमें कुछ सहायक थानेदारों सहित महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस टीम थी, द्वारा आते ही स्टालों लगाकर बैठे अखबार बेचने वाले एजैंटों को जबरन चलने जाने के लिए कहा गया, जिस पर उन्होंने स्टाल बंद कर दिये और घरों को चले गए। अखबारें बेचने वाले एजैंटों का कहना है कि यदि उन्हें ऐसे ही अखबारें बेचने से रोका गया तो लोगों तक सही व सच्ची जानकारी कैसे पहुंचेगी जबकि सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार गर्म है। उन्होंने कहा कि उन्हें अखबारें बेचने की अनुमति दी जाए।