पीएम मोदी की अपील, लॉकडाउन को गंभीरत से लें

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाऊन को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए सभी राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों को सुनिश्चित कराने का सोमवार को अनुरोध किया। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘लॉकडाऊन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आपको बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वह नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए विभिन्न राज्यों के 75 ज़िलों और शहरों को लॉकडाऊन घोषित किया गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन ज़िलों और राज्यों में लॉकडाऊन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।’ वहीं केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे लॉकडाऊन का सख्ती से पालन कराएं और नियम-कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश दिया, ‘राज्यों को लॉकडाऊन को सख्ती से लागू करने के लिए कहा जाता है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।’