कोरोना वायरस: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 23 मार्च (उपमा डागा पारथ): कोरोना वायरस के कारण देश में फैले गम्भीर संकट के मद्देनज़र संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ‘असाधारण हालातों’ का हवाला देते हुए बिना बहस से ही वित्त बिल 2020 को पारित कर दिया। लोकसभा में चली लगभग एक घंटे की कार्यवाही के दौरान जहां सरकार अहम शेष कार्य निपटाने में व्यस्त नज़र आई वहीं विपक्षी दल लगातार सरकार को कोरोना वायरस से प्रभावित असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज का ऐलान करने की मांग करते रहे परंतु सरकार द्वारा कोई ऐलान नहीं किया गया, हालांकि कार्यवाही के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस समय स्वयं सदन में मौजूद थे। विपक्षी दलों द्वारा वित्तीय पैकेज का ऐलान करने की मांग के इस हंगामे दौरान ही वित्त राज्य मंत्री जी कृष्णा रेड्डी ने दो बिल भी पेश किए।
3 अप्रैल तक चलना था सत्र
संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल तक चलना था परंतु कोरोना वायरस के कारण इसे पहले ही खत्म कर दिया गया। गायिका कनिका कपूर द्वारा लखनऊ में एक पार्टी में शिरकत करने, जिसमें कई सांसद भी शामिल थे, के बाद इस मामले को गम्भीर बताते हुए सभी दलों के नेताओं ने कार्यवाही स्थगित करने की मांग की, जिसे सोमवार सुबह संसद भवन में हुई बिजनैस एडवाइजरी कमेटी में मंजूरी दे दी गई।