शिरोमणि कमेटी ने बजट संबंधी 26 को बुलाई अंत्रिंग कमेटी की बैठक

अमृतसर, 23 मार्च - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) -विश्व महामारी कोरोना वायरस के कारण शिरोमणि कमेटी द्वारा बजट संबंधी 26 मार्च को अंतरिंग कमेटी की एकत्रता बुलाई गई है। प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल के आदेश अनुसार 72 घंटों के नोटिस पर अंतरिंग कमेटी की यह एकत्रता श्री गुरु रामदास मैडिकल कालेज वल्ला में दोपहर 12 बजे होगी। इस संबंधी कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया के अंदर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण भारत और प्रदेश सरकार द्वारा कुछ पाबंदीयां निर्धारित की गई है जिसके चलते शिरोमणि कमेटी के 28 मार्च को होने वाला बजट इजलास संबंधी इस एकत्रता में विचार किया जाएगा। इसके अलावा शिरोमणि कमेटी के कार्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं और ज़रूरत अनुसार विभागों के कार्य घरों से किए जाएंगे। उन्होने बताया कि समूच ब्रांचों के इंचार्ज अपने-अपने विभाग के अधिकारीयों के साथ सम्पर्क में रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी ने प्रशासन को हर तरह के सहयोग के लिए वचनबद्धता दोहराई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग कोरोना से बचने के लिए सरकार की हिदायतों और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करे।