विदेश से लौटे यात्रियों से त्रस्त स्वास्थ्य विभाग, पहचान के लिए हाथों पर लगा रहा सील


नई दिल्ली, 23 मार्चछत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए युद्घ स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं विदेश से लौटे गैर जिम्मेदार और लापरवाह लोगों की वजह से स्वास्थ्य अमले की परेशानी बढ़ गई है। पढ़े-लिखे लोगों के नाम छिपाने और स्वास्थ्य विभाग को यात्रा से लौटने की गलत जानकारी देने को लेकर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे लोगों को चि-ति कर उनके बाएं हाथ पर अमिट स्याही लगाई जा रही है। इसमें बाकायदा आइसोलेशन की तारीख लिखी जा रही है, ताकि कहीं घूमने जाने या जानकारी छिपाने की स्थिति में पकड़ में आ सकें।  वहीं एयरपोर्ट पर विदेश से लौटे लोगों के हाथों पर अमिट स्याही का लगाकर क्वारंटाइन कर रही है।