वेटरनरी यूनिवर्सिटी का पशु चिकित्सालय सिर्फ आपातकालीन सेवाएं देगा 

लुधियाना, 23 मार्च - (सुधीर अग्निहोत्री) - गुरु अंगद देव वेटनरी एवं एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी लुधियाना के प्रशासन द्वारा फैसला लेते हुए आम जनता पशुपालक एवं पालतू जानवरों के मालिकों को सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालय का पशु चिकित्सालय सिर्फ आपातकालीन सेवाएं, जिसमें पशु या जानवर को जान का खतरा हो, उनका ही इलाज किया जाएगा। दैनिक रूप से किए जाने वाले केस एवं इलाज फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़भाड़ को रोकने के लिए आपातकालीन की स्थिति में बीमार जानवर के इलाज के लिए एक या दो से ज्यादा लोग साथ में ना आए। इसके अतिरिक्त दैनिक रूप से किए जाने वाले केस जैसे टीकाकरण, दांतो की सफाई करना, नाखून काटना,चयनित ऑपरेशन आदि नहीं होंगे।