कोरोना को देखते ढींडसा ने संगरूर व बरनाला के अस्पतालों के लिए वैंटीलेटर देने का किया ऐलान 

संगरूर, 23 मार्च (सत्यम/ नरेश गाबा): राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए लोगों की मदद के लिए अपने निजी कोटे में सिविल अस्पताल संगरूर पर सिविल अस्पताल बरनाला को वैंटीलेटर देने का ऐलान किया है। उन्होंने डिप्टी कमिशनर संगरूर को लिखे पत्र द्वारा कहा है कि एम.पी. लैंड फंड में दोनों ज़िलों अस्पतालों को वैंटीलेटर तुरंत उपलब्ध करवाए जाए। उल्लेखनीय है कि अस्पतालों में वैंटीलेटर की पूरी सहूलियत न होने के कारण मरीजों को दूर दूर से आना जाना पड़ता था। स. ढींडसा ने करोना वायरस की महांमारी के मुश्किल समय में क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी की है। ढींडसा ने जनता करफियू दौरान लोगों द्वारा दिए भारी समर्थन के लिए धन्यावाद करते किया है महांमारी खिलाफ अच्छी शुरूआत को जुझारू ढंग से लड़ाई लड़ रहे मैडीकल स्टाफ और अधिकारियों को बड़ा हौंसला दिया है।