परमिन्द्र सिंह ढींडसा अपनी वेतन व भत्ते देंगे मुख्य मंत्री के राहत फंड में 

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और उपस्थित विधायक स. परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने कोरोना वायरस की महांमारी के हालातों से निपटने के मद्देनज़र अपनी वेतन और सभी भत्ते तब तक मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का ऐलान किया है जब तक करोना वायरस पर कंट्रोल नहीं हो जाता। स. ढींडसा के मीडीया इंचार्ज गुरमीत सिंह जौहल ने प्रैस नोट जारी करते कहा कि पूर्व वित मंत्री ने लोगाें को इस खतरनाक वायरस से निप्टने के लिए सावधानियों का उपयोग करने के लिए भी कहा। उन्होंने सुखदेव सिंह ढींडसा द्वार 30 लाख की लागत से सिविल अस्पताल संगरूर पर सिविल अस्पताल बरनाला के लिए वैंटीलेटर की चिरकोनी मांग को पूरी करने के लिए धन्यावाद किया। देश के महान शहीदों भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस पर कोरोना वायरस महामारी विरूद्व निप्टने पर लोगाें की मदद के लिए गांट देकर स. ढींडसा ने पहल की है।