शिरोमणि कमेटी कोरोना पीड़ितों को अलग रखने के लिए देगी सहयोग : भाई लौंगोवाल

अमृतसर, 23 मार्च (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी द्वारा कोरोना वायरस के चलते जरूरत पड़ने पर पीड़ितो को अलग रखने के लिए प्रशासन और सेहत विभाग को सहयोग देने की घोषणा की है। इस कार्य के लिए श्री गुरु रामदास मैडिकल कालेज और अस्पताल में प्रबंध किये जाएंगे और अगर ज़रूरत पड़ी तो गुरु घर की सराओं को भी मरीजों को रखने के लिए प्रयोग किया जायेगा। इसके साथ ही मौजूदा स्थिति को देखते हुए जरूरतमंदों को गुरु घरों से लंगर उपलब्ध करवाने का भी शिरोमणि कमेटी द्वारा इंतजाम किया गया है। इस संबंधी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण आज सारा विश्व चिंता में है और ऐसे में शिरोमणि कमेटी जहां सरकार और प्रशासन के हर तरह सहयोग के लिए तैयार है वहीं पीड़ितों के साथ भी हमदर्दी रखती है। इस समय सबको सहयोगी भावना से आगे बढ़़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के पीड़ितों को रखने के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री गुरु रामदास मैडिकल कालेज और अस्पताल अमृतसर में प्रबंध किये गए है। इसके साथ ही गुरूद्वारा साहिबान की सराओं को भी तैयार रखने के आदेश दिए गये है। इस संबंधी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्य किए जाएंगे।