श्री हरिमंदिर साहिब में नित्य की मर्यादा निरन्तर जारी

अमृतसर, 23 मार्च (अ.स.): पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक हेतु लगाए गए कर्फ्यू के पश्चात श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों हेतु आने वाले श्रद्धालुओं आत्मरक्षा करके कुछ कम हो गई हैं परन्तु श्री दरबार साहिब में नित्य की मर्यादा निरन्तर जारी है। यहां मानवता को अमृतमयी गुरबाणी द्वारा बखान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त श्री हरिमंदिर साहिब समूह स्थित श्री गुरु रामदास लंगर में लंगर की सेवा निरन्तर जारी और सराय में श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु सराय खुली रखी गई हैं। इस सम्बन्ध में बातचीत करते हुए श्री दरबार साहिब के मैनेजर स. जसविन्द्र सिंह दीनपुर ने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब में नित्य की मर्यादा अनुसार गुरबाणी का प्रवाह निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के कारण और आत्मसुरक्षा करके श्रद्धालुओं की आमद में कुछ कमी अवश्य आई है परन्तु श्री हरिमंदिर साहिब की नित्य की मर्यादा उसी तरह चल रही है। श्री गुरु रामदास लंगर में लंगर पकाने एवं छकाने की सेवा भी निरन्तर चल रही है, दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के रहने हेतु सराए खुली रखी गई हैं। वर्णनीय है कि इसके साथ शिरोमणि कमेटी के प्रबन्धों के अन्तर्गत गुरुद्वारा श्री शहीद गंज (बाबा दीप सिंह शहीद) एवं समूचे गुरुधामों में भी रोजाना की मर्यादा निरन्तर निभाई जा रही है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के दिशा-निर्देशानुसार गुरुद्वारों के दरबार में सेवा निभाने वाले सेवादार, ग्रंथी सिंहों, रागियों की ड्यूटी सुनिश्चित बनाई गई है।