कोविड-19 : दैनिक मजदूरों की मदद के लिए आगे आई सानिया मिर्जा

हैदराबाद, 24 मार्च (एजैंसी) : भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान दैनिक मजदूरों को भोजन सहित आवश्यक चीजें मुहैया कराने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कोरोनावायरस के कारण देश में लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्रों के दैनिक मजदूरों के सामने रोजी रोटी का सवाल उठ खड़ा हुआ है। उन्हें अपने परिवारों का पेट भरने के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सानिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘सफा’ संगठन का समर्थन कर रही हैं और उन्होंने लोगों से भी इस मुश्किल समय में दैनिक मजदूरों की मदद करने का आह्वान किया है। सानिया ने कहा, ‘‘पूरा विश्व इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हम इस इंतजार में घर बैठे हुए हैं कि सबकुछ फिर से ठीक हो जाएगा। लेकिन यहां पर हजारों लोग हैं, जो ऐसे किस्मत वाले नहीं हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी देखभाल करें कि हम उनके लिए क्या कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सफा और कुछ अन्य लोगों के साथ आने के बाद हमें उम्मीद है कि हम इस मुश्किल समय में जहां तक संभव हो सके, अधिकतर परिवारों की मदद करें।’’