हिमाचल में कर्फ्यू लागू

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे राज्य में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्फ्यू राज्य के सभी 12 जिलों में मंगलवार शाम पांच बजे से लागू होगा। ठाकुर ने कहा कि कई लोग सोमवार से लागू हुए बंद (लॉकडउन) का पालन नहीं कर रहे थे, इस वजह से राज्य सरकार को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का एक मात्र ऐसा जिला है जहां कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कांगड़ा में मंगलवार को 69 वर्षीय जिस बुजुर्ग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है, उन्होंने 21 मार्च को ऊना के एक रेस्तरां में दोपहर का खाना खाया था। इस रेस्तरां के स्टाफ को पृथक कर दिया गया है।