मुफ्त भोजन बांटने के कारण पंजाबियों की हो रही प्रशंसा

टोरांटो, 25 मार्च (सतपाल सिंह जौहल/ हरजीत सिंह बाजवा): इस वक्त जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी आपदा से जूझ रही है और लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं, कर्फ्यू व एमरजैंसी जैसी बनी हुई स्थिति में जहां खान-पान व ज़रूरी घरेलु वस्तुएं लेने के लिए लोगों में हाहाकार मची हुई है। ऐसी स्थिति में पंजाबी नौजवानों व मीडिया द्वारा बनाया ‘पंजाबी फूड सेवा ग्रुप’ लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आया है। महक रेडियो के जुगराज सिद्धू, फतेह रेडियो से ज्योति सिंह मान, एल.पी. रूफिंग के बलविंदर सिंह आदि जहां अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों व अन्य कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से पिछले कई दिनाें से दिन-रात मेहनत कर ज़रूरतमंदाें को राशन व खाने-पीने की जो वस्तुएं मुफ्त में मुहैय्या करवा रहे हैं, की कनाडा में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी उनकी भरपूर प्रशंसा हो रही है लोग दूर-दराज क्षेत्रों से आकर मुफ्त में राशन ले जा रहे हैं जिससे पंजाब व पंजाबियत का नाम हर भाईचारे में ऊंचा हो रहा है।