लॉकडाउन के बाद काम बंद होने के बाद पैदल घर निलके दिहाड़ी मजदूर

नई दिल्ली, 26 मार्च - देश भर में जारी लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही शहरों से निकल पहड़े हैं। दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर मजदूर अपने घर पैदल जाते दिखाई दिए। लॉकडाउन की वजह ट्रेन और बस सेवा बंद है। अपने घर पैदल जाते हुए एक मजदूर ने कहा कि 250-300 किलोमीटर दूर मेरा गांव है, वहां जा रहा हूं। मजदूर ने कहा कि अगर साधन मिला तो उससे जाएंगे नहीं तो पैदल ही चले जाएंगे।