पावर कॉम ने एजेंसियों एवं ठेकेदारों सहित श्रमिकों की अदायगी के दिए निर्देश 

लुधियाना, 26 मार्च - (सुधीर अग्निहोत्री) - पंजाब राज्य ऊर्जा निगम द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव के मद्देनजर संबंधित कर्मचारियों को कोई परेशानी ना आये, इसके लिए एजेंसियों एवं ठेकेदारों की बिलों की अदायगी करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पावर कॉम में ठेकेदारी एवं एजेंसियों द्वारा काम करने वाले  श्रमिकों को वर्क आर्डर की नियमावली अनुसार सभी बिलों की अदायगी करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ यह भी यकीनी बनाया जाए कि इन श्रमिकों को ठेकेदारों एवं एजेंसियों द्वारा राशि दे दी गई है। इसके अतिरिक्त मार्च में नियमित तिथि तक भी श्रमिकों को सेवाफल की अदायगी भी यकीनी बनाई जाए, जिससे किसी भी श्रमिक को इस संकट के समय में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।