आइसोलेशन में भेजे जा रहे हैं जम्मू-कश्मीर में जाने वाले लोग 

पठानकोट, 26 मार्च - (संधू) - कोरोना वायरस के चलते जम्मू-कश्मीर में जाने वाले लोगों को कुछ संख्या में इकठ्ठा भेजा जा रहा है और फिर उनकी मेडिकल जांच की जा रही और उसके बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। इस संबंधी पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नागरिक जोकि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं उनके लिए राज्य में दाखिल होने संबंधी एक विशेष प्रक्रिया बनाई गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 10 से 12 वाहन इकट्ठे भेजे जा रहे हैं। पहले तो उनका मेडिकल करवाया जा रहा है और उसके बाद उन को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इसके इलावा अन्य कोई प्रक्रिया नहीं है।