कोविड-19 : विंबलडन के भविष्य पर फैसला अगले सप्ताह

लंदन, 26 मार्च (एजैंसी) : दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के बीच ऑल इंग्लैंड क्लब ने कहा है कि अगले सप्ताह होने वाली आपातकालीन बैठक के बाद वह इस पर फैसला लेगा कि साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन स्थगित होगा या रद्द होगा। क्लब ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रकोप को देखते हुए चैंपियनशिप-2020 के लिए इसके स्थगन और रद्द सहित सभी परिदृश्यों का विस्तृत मूल्यांकन जारी है। क्लब ने साथ ही कहा, ‘‘अगले   सप्ताह आपातकालीन बैठक होनी है और इसकी तैयारियों को लेकर हम एलटीए, एटीपी, डब्ल्यूटीए, आईटीएफ और अन्य ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आयोजनकर्ताओं के साथ प्रमुखता से बातचीत कर रहे हैं।’’  क्लब ने आगे कहा कि चैंपियनशिप के लिए उसके पास बहुत ही छोटा विंडो उपलब्ध है। वहीं, विंबलडन टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में कराने का विचार पहले ही खारिज किया जा चुका है। इस साल का विंबलडन का आयोजन 29 जून से 12 जुलाई तक होनी है।