देश भर में आज से ‘रामायण’ का प्रसारण फिर से

नई दिल्ली, 27 मार्च (उपमा डागा पारथ/एजैंसी) : जनता की मांग पर पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ का दूरदर्शन शनिवार से एक बार फिर प्रसारण करेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने 21 दिन के देशव्यापी बंद के दौरान रामानंद सागर के निर्देशन में बनी ‘रामायण’ और बी.आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘महाभारत’ के प्रसारण की मांग की थी और दो दिन पहले प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने कहा था कि वे इस पर काम कर रहे हैं। शुक्रवार को जावड़ेकर ने इस संबंध में ट्वीट किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जनता की मांग पर हम कल यानि शनिवार 28 मार्च से डीडी नैशनल पर ‘रामायण’ का प्रसारण करेंगे, एक कड़ी सुबह 9 बजे से 10 बजे और दूसरी रात 9 से 10 बजे प्रसारित होगी।’