"कर्फ्यू  का असर "  पुराने ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण, नई पीढ़ी व पुरानी पीढ़ी साथ देखा  


लुधियाना, 28 मार्च (सुधीर अग्निहोत्री) विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले लगभग 32 वर्ष पहले प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण को देखकर आज लोगों ने जहां अपनी यादें ताजा की, वहीं पर नई पीढ़ी के बच्चों के साथ बैठकर नाटक देखते हुए बच्चों को इस संबंधी जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में किए गए लॉक डाउन एवं पंजाब में लगे कर्फ्यू के मद्देनजर किसने लगभग 5 दिनों से जनहित में घर के अंदर बैठने को मजबूर लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ दो से तीन पूर्व दशक पुराने दूरदर्शन के धारावाहिक के पुनः प्रसारण किए जाने की घोषणा की है, इसी श्रृंखला पर है। लोगों ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के कारण उनके मन में जहां पर डर का माहौल है, वहीं पर इस प्रकार के प्रयास से उन्हें कुछ हद तक सुखद पल का एहसास मिल रहा है।