कोरोना संकट : फिरोज़पुर केंद्रीय जेल से 64 कैदी, हवालाती किये रिहा 

फिरोज़पुर, 28 मार्च (अ.स.): विश्वभर में दहशत मचा रहे कोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार द्वारा राज्य की जेलों में कैदियों की संख्या घटाने के लिए फैसले के तौर पर आज स्थानीय केन्द्रीय जेल से 64 कैदियों/ हवालातियों को 6 सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया। केन्द्रीय जेल फिरोज़पुर के सुपरिटैंडैंट करनजीत सिंह संधू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर बनती उच्चस्तरीय कमेटी की सिफारिश पर पंजाब की जेलों में बंद उन कैदियों व हवालातियों को रिहा किया जा रहा है जिनकी सज़ा सात साल या कम है। उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा केन्द्रीय जेल फिरोज़पुर से 94 ऐसे कैदियों/ हवालातियों की पहचान की गई है जिन्हें सात साल से कम की सज़ा हुई थी। जेल सुपरिटैंडैंट ने बताया कि फिरोज़पुर जेल से आज 18 कैदियों को 6 सप्ताह की पैरोल व 46 हवालातियों को 42 दिन की अंतरिम बेल पर रिहा किया गया जबकि 30 कैदियों/ हवालातियों पर एक से अधिक केस दर्ज होने के कारण उनकी रिहाई रोक ली गई है।