" स्टेट कंट्रोल रूम के प्रभारी की ‘अजीत समाचार’ से विशेष बातचीत " कोरोना से निपटने हेतु पंजाब के पास उपकरणों की कोई कमी नहीं : तिवाड़ी

जालन्धर, 28 मार्च (जसपाल सिंह): कोरोना के संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज़ों के इलाज के लिए पर्याप्त साधनों व उपकरणों की फिलहाल कोई कमी नहीं है। यह खुलासा कोरोना की गम्भीर बीमारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की देखरेख कर रहे स्टेट कंट्रोल रूम के प्रभारी राहुल तिवाड़ी ने ‘अजीत समाचार’ के साथ टैलीफोन पर बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 से राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की ज़रूरत नहीं है और इस बीमारी का सामना करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि कर्फ्यू के कारण कई स्थानों पर ज़रूरी साजो-सामान व उपकरणों को पहुंचाने में कुछ देरी हो रही है परंतु कमी बिल्कुल नहीं है। राहुल तिवाड़ी ने राज्य के लोगों को यह भी भरोसा दिलाया है कि सरकार हर प्रकार के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि पंजाब में इस समय 10 हज़ार के करीब पर्सनल प्रोटैक्टिव किटें (पीपीई) मौजूद हैं और एक लाख ऐसी और किटें तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह किटें देश में नहीं बनतीं बल्कि विदेश से मंगवाई जाती थीं परंतु अब सरकार द्वारा हिन्दुस्तान लैटेक्स लिमिटेड को यह किटेें तैयार करने के लिए कहा गया है और यदि ज़रूरत पड़ी तो इन किटों को विमान के ज़रिये भी बेंगलुरु से लाया जा सकता है। इसी तरह पंजाब के पास इस समय 20 हज़ार के करीब एन-95 मास्क भी हैं। 12 लाख के करीब आम उपयोग वाले (ट्रिपल लेयर) मास्क भी उपलब्ध हैं, जबकि दस्तानों की भी कमी नहीं है और 5 लाख के करीब ऐसे दस्ताने उपलब्ध हैं। वैंटीलेटरों बारे उन्होंने कहा कि वैंटीलेटर की ज़रूरत मरीज़ों को बेहद नाजुक समय में पड़ती है और इस समय निजी व सरकारी अस्पतालों के पास 200 के करीब वेंटीलेटर उपलब्ध हैं।