कई बैंकाें के बंद के कारण रुक जाएगी रसोई गैस की सप्लाई

जालन्धर, 28 मार्च (शिव): एक तरफ केन्द्र व पंजाब सरकार तालाबंदी में लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं घरों में पहुंचाने का हरसम्भव प्रयास कर रही है परंतु यदि कई बैंक नहीं खुलते हैं तो इससे आने वाले समय में रसोई गैस की सप्लाई रुक सकती है। इस बारे न तो अभी तक केन्द्र ने और न ही पंजाब सरकार द्वारा कोई प्रयास किए गए हैं। पंजाब एलपीजी डीलर फैडरेशन की अध्यक्ष हरसिमरत कौर ने इस बारे वरिष्ठ बैंक अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्हें इस संबंधी समस्या बारे समाधान करवाने की मांग की है। बताया जाता है कि अभी तक कई बैंक खुल रहे हैं परंतु एलपीजी के कई डीलर इस प्रकार के हैं जिनके बैंकों में खाते हैं, उनमें कई बैंक बंद पड़े हैं। दूसरे बैंक में कम्पनियों को रसोई गैस भेजने के लिए आनलाइन अदायगी नहीं हो सकती है। केन्द्र ने इस बारे बैंकों को कई हिदायतें जारी की हैं। फैडरेशन का कहना है कि अभी तक तो कम्पनियों द्वारा मौजूदा संकट को देखते हुए कई एलपीजी एजैंसियों को उधार ही रसोई गैस की सप्लाई भेजी जा रही है परंतु यदि उन्हें बैंकों के ज़रिये वह आनलाइन अदायगी नहीं करेंगे तो इससे तो कम्पनियां रसोई गैस की सप्लाई रोक देेंगी। जिन डीलरों के दूसरे बैंकों में खाते हैं और यदि वह अपने बैंक बंद होने के कारण दूसरे बैंकों में जाते हैं तो उन्हें सहयोग नहीं मिलता जबकि कम्पनियों को आरटीएस करने के लिए उन्हें डीलरों का काम करना चाहिए जिनके बैंक बंद किए गए हैं। फैडरेशन ने आशंका जताई है कि आगामी समय में इसे लेकर सप्लाई प्रभावित हो सकती है।