तालाबंदी कर्फ्यू से हवा की गुणवत्ता में सुधार

मुल्लांपुर-दाखा, 28 मार्च (अ.स.) : कोरोना वायरस से तालाबंदी समय जहां दुनिया की अर्थव्यवस्था को भारी ठेस पहुंची, वहीं ‘पंज-आबों’ से बने पंजाब की दूषित हवा ‘लॉकडाऊन’ के एक सप्ताह के भीतर ही शुद्ध ताकतवर हो गई है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली, सैंटर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, पंजाब प्रदूशण रोकथाम बोर्ड, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी इन्डैक्स) के आंकड़ों के अनुसार जनता कर्फ्यू के दिन हवा में गुणवत्ता 35 दर्ज हुई, जबकि आज 54 पाई गई। माहिरों के अनुसार 0 से 50 हवा को शुद्ध व ताकतवर माना गया है। मार्च 23 से आज तक 35 से 54 हवा में गुणवत्ता रोज़ाना हर घंटे बाद तय होती है। मार्च 23 को देशभर के मुकाबले लुधियाना की हवा में गुणवत्ता बेहतर बनी। पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के पुराने आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 दीवाली की रात हवा में गुणवत्ता 290 दर्ज हुई, जोकि आज 54 पाई गई। कोरोना वायरस से चाहे अर्थव्यवस्था को मुश्किल आई परंतु हवा की गुणवत्ता में शुद्धता के कारण आकाश, हमारा आसपास साफ होने से दमा के रोगियों को सांस लेना आसान हो गया है।