अफगानिस्तान में सिखों की सुध लेने वाला कोई नहीं : खालसा

अमृतसर, 28 मार्च (सुरिंदर कोछड़): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रहते सिख भाईचारे ने कहा है कि उनकी अफगानिस्तान में सुध लेने वाला कोई नहीं है और आतंकवादियों के हाथों उन सभी के मारे जाने का खतरा बना हुआ है। आज अफगान सिख संगत के नेता सुरजीत सिंह खालसा ने अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख भाईचारे की मौजूदा स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि वहां लगातार सिख भाईचारे को निशाना बनाया जा रहा है और उनका वहां रहना मुश्किल बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन पर जल्द ही एक और बड़ा आत्मघाती हमला हो सकता है और उससे पहले उन्हें अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकाला जाए। सुरजीत सिंह खालसा ने कनाडा सरकार से अफगानी सिख भाईचारे को शरण देने की मांग करते हुए कहा कि अफगानी सिख भाईचारे पर पुन: हमला होने का इंतज़ार न किया जाए, बल्कि जल्द उनके लिए वीज़े जारी किए जाएं।