विश्व में 27,982 मौतें, 6 लाख से अधिक संक्रमित

पेरिस, (एजैंसी): कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पूरी दुनिया में इस महामारी के अब तक 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के 6 लाख 5 हज़ार 10 मामले सामने आए हैं जबकि 27 हज़ार 982 लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक लाख 4837 मामले सामने आए हैं, जिनमें 1711 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, जहां मृतकों की संख्या 9134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86 हज़ार 498 है। चीन इस महामारी का केन्द्र है जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही। ये आंकड़े वास्तविक आंकड़ों का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं, क्योंकि कई देश संदिग्ध मामलों में अस्पताल में भर्ती होने पर ही जांच कर रहे हैं।