इटली में एक दिन में 1 हज़ार व स्पेन में 832 मरे

रोम/मैड्रिड : इटली में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सिर्फ एक दिन में 1000 लोगों की मौत हुई, जोकि अपने आप में एक दिन में महामारी से हुई कुल दर्ज की गई मौतों का नया रिकॉर्ड है। इटली में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या शुक्रवार को चीन में पंजीकृत कुल आंकड़ों से अधिक 86,498 तक पहुंच गई। 21 फरवरी को देश के उत्तरी क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से अब तक यहां कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,134 हो गई है। वहीं, स्पेन में मौत का कहर बने कोरोना की  महामारी में पिछले 24 घंटों में 832 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5690 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 72200 हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बीते एक दिन के भीतर 8189 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि के साथ कुल पीड़ितों की संख्या 72,200 हो गई। रिपोर्ट में कहा गया कि करीब 4500 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 12,300 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। विश्व भर में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में स्पेन चौथे नंबर है।