कैप्टन द्वारा शहरी इलाकों में राहत देने के लिए 14वें वित्त आयोग की ग्रांटें उपयोग करने हेतु उचित संशोधन की मांग

चंडीगढ़, 29 मार्च (अ.स.): कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शहरी इलाकों में तुरंत राहत देने के लिए 14वें वित्त आयोग की ग्रांटों के उपयोग के लिए शर्तों में संशोधन करने की अपील की है। केन्द्रीय वित्त मंत्री के निजी हस्तक्षेप की मांग करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उन्हें सलाह दी कि मकान व शहरी मामलों व पंचायती राज्य मंत्रालयों को इस संबंधी तुरंत कार्रवाई करने की सलाह दें ताकि उपरोक्त ग्रांटें शहरी स्थानीय इकाइयों व पंचायती राज्य संस्थाओं द्वारा फिट चार्ज के तौर  पर गरीब वर्गों के लिए आपातकालीन राहत (दवाइयां, भोजन आदि) में उपयोग का उपबंध किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के मद्देनज़र देश में तालाबंदी कर शहरों व गांवों में लोगों को पेश मुश्किलें घटाने के लिए शहरी इकाइयों व पंचायती संस्थाओं को 14वें वित्त आयोग के ज़रिये प्राप्त ग्रांटें उपयोग करने की अनुमति देनी चाहिए। एक पत्र में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने हाल ही में शहरी इलाकों में ज़रूरतमंदों की सहायता में यह फंड उपयोग करने के लिए शहरी स्थानीय इकाईयों को अनुमति दी है।