सरकार हर स्थिति से निपटने में सक्षम : सिद्धू

 होशियारपुर, 29 मार्च (नरेन्द्र मोहन शर्मा): मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां व पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और सरकार की ओर से दवाइयों व स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यह विचार स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों व प्रबंधों का जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा, जिलाधीश अपनीत रियात व एस.एस.पी. गौरव गर्ग भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस से संबंधित 195 रिपोर्ट लंबित थी और आज सभी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से सक्षम है और लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि जनता, सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों को अपनाए। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को पूरे जिले में कोरोना वायरस से संबंधित सरकार की हिदायतों को गंभीरता से पालन करवाने के निर्देश दिए।  कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने वाले लोगों की भी लिस्ट तैयार की जाए कि वे किस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सभा सदस्य  अंबिका सोनी ने अपने अख्तियारी फंड से डेढ़ करोड़ रुपए पंजाब सरकार को देने की घोषणा की है और वे प्रदेश के सभी लोक सभा व राज्य सभा सदस्यों से अपील करते हैं कि वे भी अपने अख्तियारी फंड से प्रदेश सरकार को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए दें ताकि सभी जिला अस्पतालों में आई.सी.यू. सैंटर बनाए जा सकें।