देशभर में अब तक 28 की मौत, 1050 से अधिक लोग संक्रमित

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के 106 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1050 से अधिक हो गई है और 7 मरीजों की मौत के पश्चात् मृतकों का आंकड़ा 28 हो गया है। देश में अब तक आए मामलों में 931 भारतीय तथा 48 विदेशी नागरिक है, जबकि 87 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केरल में 202, महाराष्ट्र में 203, कर्नाटक 83, गुजरात 58, राजस्थान 56, उत्तर प्रदेश 69 और दिल्ली में अभी तक 72 सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक महाराष्ट्र में 6 गुजरात में 5, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, मध्य प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर 2, पंजाब 2, केरल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मलेन में बताया कि जिन 7 मरीजों की मौत हुई है,उनकी उम्र ज्यादा थी और उनका कोरोना मरीज से संपर्क इतिहास भी था। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश में फैल चुका है। उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार का ध्यान कोरोना मरीजों के अधिक बोझ वाले क्षेत्रों पर है और सभी राज्यों के साथ मिलकर कम्युनिटी सर्विलांस..अत्यधिक सम्पर्क ट्रेसिंग जैसे प्रयासों पर हैं और लॉकडाऊन तथा सोशल डिस्टैन्सिंग के पालन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा हैं। सरकार स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को भी मजबूत बना रही हैं और राज्यों से कोविड समर्पित अस्पताल, ब्लॉक्स, आइसोलेशन वार्डस, आइसोलेशन बेड्स बनाने पर बातचीत की जा रही हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आज कोरोना से निपटने के लिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बातचीत कर उनके यहां कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के बारे में जानकारी ली और इनमें बेड्स की संख्या बढ़ाने, डेडिकेटेड ब्लॉक्स बनाने तथा दूसरे मरीजों से अलग रखने पर विस्तृत चर्चा की है। कुछ अस्पतालों में अन्य बीमारियों के मरीजों को अलग शिफ्ट करने का कम शुरू कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया सरकार देश में आवश्यक वस्तुओं को आपूर्ति और लॉकडाऊन के पूरे पालन को सुनिश्चित करने पर भी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने बताया कि देश में मास्क, वेंटीलेटर और अन्य सामग्री बनाने का काम शुरू हो चुका हैं और कल बाहर से ऐसे सामान को लेकर एक शिपमेंट भारत आई हैं और केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नज़र रखें हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10 सशक्तिकरण समूह बनाए हैं जिनमें सचिव रैंक के सभी अधिकारियों को सम्मिल किया गया हैं। ये सभी देश के विभिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आइसोलेशन बेड्स क्वारंटीन, मैडीकल सप्लाई सुनिश्चित करने, मानव संसाधन को अपग्रेड करने जैसे विषयों पर निगरानी रखेंगे।