राज्य में पिछले 48 घंटों में कोई नया मामला नहीं

जालन्धर, 29 मार्च (मेजर सिंह): पंजाब सरकार व लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है कि आज दूसरे दिन भी कोरोना बीमारी से पीड़ित किसी भी नए मरीज़ की शिनाख्त नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे 45 सैम्पलों की आई रिपोर्ट में कोई भी कोरोना पाजीटिव नहीं पाया गया। जबकि 38 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सरकार द्वारा उठाए कड़े कदमों का नतीजा सामने आ रहा है। यह भी संतोषजनक बात है कि बीमारी के लक्षणों वाले पाजीटिव पाए गए 38 मरीज इस समय पंजाब के 2 सिविल अस्पतालों में दाखिल हैं और इन सभी की हालत स्थिर है और पूरी तरह  ठीक बताए जा रहे हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अगले तीन-चार दिन बाद इन लोगों का पुन: टैस्ट करवाया जाएगा।